सरकार दे रही
5 लाख
नये
किसानों
को
फसली ऋण
, जानिए
कौन है पात्र
कम से कम
5 लाख नये किसानों
को सरकार ने
बिना ब्याज
दर पर
फसली ऋण
प्रदान करने की योजना बनाई है.
इस योजना के तहत किसानों को
न्यूनतम 3 लाख से अधिकतम 50 लाख रूपये
तक
लोन
मिल सकता है,
योजना का नाम
जानने के लिए
अगली स्लाइड
देखें.
इस
योजना
का
नाम
है
राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण योजना
, जिसमें
सहकारी बैंक
के जरिये कम समय के लिए
बिना ब्याज लोन
दिया जाता है.
किसानों को
बीज, खाद, उर्वरक कीटनाशक
एवं
कृषि यंत्र
आदि चीजें
खरीदने
के लिए सरकार यह
अल्पकालीन फसली लोन
दे रही है.
यह
अल्पकालीन फसली लोन
सरकार
खरीफ एवं रबी
दोनों
फसलों के सीजन
के लिए दे रही है.
खरीफ
के सीजन में यह
लोन 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक
दिया गया था, और
रबी
के सीजन यह
लोन 1 सितंबर से 31 मार्च तक
दिया जायेगा.
यह लोन लेने के लिए
किसान
के पास
आधार कार्ड,सरकारी बैंक खाता की डिटेल, किसान क्रेडिट कार्ड
होना जरुरी है.
किसानों
को
लोन
के लिए
ऑनलाइन आवेदन
करना होगा जोकि
सहकारी समिति या ई-मित्र केंद्र
में जाकर कर सकते हैं.
यह
आवेदन बायोमेट्रिक सत्यापन
के आधार पर होगा, और फिर
किसानों
को
फसली ऋण डिजिटल मेंबर रजिस्टर (डीएमआर)
के माध्यम से
वितरित किया जाएगा.
ऐसी ही
लोन संबंधित योजना
की
जानकारी
के लिए इस
लिंक
पर क्लिक करें.
Arrow